Saturday, July 5, 2025
28.4 C
Raipur

डॉक्टर और पुलिसकर्मियों के बीच विवाद, मारपीट का वीडियो वायरल

शहडोल: शहडोल (मप्र) में शुक्रवार देर रात जिला अस्पताल में पदस्थ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. कौशलेंद्र द्विवेदी और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गई। डॉक्टर का आरोप है कि ड्यूटी के बाद घर लौटते समय पुलिस ने उन्हें रोका और पूछताछ के दौरान अभद्रता करते हुए मारपीट की। इस दौरान डॉक्टर ने एक पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

विवाद शहडोल के सोहागपुर थाना क्षेत्र में हुआ, जहां रात गश्त पर निकली पुलिस टीम ने डॉक्टर को ITI क्षेत्र में रोका था। पुलिस का कहना है कि डॉक्टर ने पहले बदतमीजी की, जिसके बाद विवाद बढ़ा।

मारपीट में घायल डॉक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने घटना के विरोध में कमिश्नर और आईजी को ज्ञापन सौंपते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और वीडियो को साक्ष्य के रूप में लिया है। एसपी रामजी श्रीवास्तव ने दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories