Chirag Paswan:रायपुर: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान एक दिन के दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे। रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव 2025, मुख्यमंत्री पद और नीतीश कुमार को लेकर अहम बयान दिए।
Chirag Paswan:उन्होंने कहा कि वे बिहार लौटना चाहते हैं और विधानसभा चुनाव लड़ने की मंशा रखते हैं, लेकिन अंतिम फैसला पार्टी की राय पर निर्भर करेगा। साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि बिहार में फिलहाल मुख्यमंत्री पद की कोई वैकेंसी नहीं है और चुनाव के बाद भी नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे।
Chirag Paswan:चिराग पासवान का कहना है कि वे केंद्र की राजनीति में लंबे समय तक नहीं रहना चाहते। बिहार की तरक्की ही उनकी राजनीतिक प्राथमिकता रही है और वह चाहते हैं कि बिहार विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल हो। उन्होंने कहा कि अगर विधानसभा चुनाव में उनकी भागीदारी से पार्टी को फायदा होता है, तो वे चुनाव जरूर लड़ेंगे।
Chirag Paswan: महत्वपूर्ण बात यह रही कि बिहार में चिराग को मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाने की अटकलों पर उन्होंने विराम लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पद के लिए कोई रिक्ति नहीं है और नीतीश कुमार ही आगे भी यह जिम्मेदारी संभालेंगे।
Chirag Paswan: छत्तीसगढ़ में संगठन विस्तार की बात करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि वे आने वाले दिनों में बार-बार राज्य का दौरा करेंगे और पार्टी को मजबूत करेंगे। उन्होंने बताया कि बिहार, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में उनकी पार्टी की विचारधारा से जुड़े लोगों की संख्या अच्छी है, और इन राज्यों में पार्टी का विस्तार संभावित है।