CG News: बिजली कनेक्शन से जुड़ी सेवा के एवज में रिश्वत मांगने वाले बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर कृष्ण कुमार गुप्ता को रंगे हाथ पकड़ने के बाद निलंबित कर दिया गया है। विभाग ने कार्रवाई करते हुए आरोपी जेई को निलंबन काल में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में अटैच किया है।
CG News: सूत्रों के अनुसार, कृष्ण कुमार गुप्ता ने एक उपभोक्ता से ₹15,000 की मांग की थी। जैसे ही पीड़ित आवेदक रकम लेकर जेई के पास पहुंचा, वह अपने निजी वाहन में रिश्वत लेते हुए पाया गया। इस दौरान एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने कार्रवाई करते हुए जेई को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद विद्युत वितरण विभाग ने तत्काल प्रभाव से कृष्ण कुमार गुप्ता को निलंबित करते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक, आरोपी इंजीनियर के खिलाफ आगे भी जांच जारी रहेगी।