CG Crime : दुर्ग। जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक को जीजा-साली की जोड़ी ने सेक्स्टॉर्शन का शिकार बनाकर 2 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित युवक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि साली फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
CG Crime : पुलिस के अनुसार, पथरिया निवासी जितेंद्र कुमार साहू और कोसनाला भिलाई निवासी दामिनी सोनी की पहचान साल 2008 से थी। हालांकि 2013 में दामिनी की शादी के बाद दोनों की बातचीत बंद हो गई थी। लेकिन 2021 में दामिनी ने फेसबुक पर जितेंद्र को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी और बातचीत का सिलसिला दोबारा शुरू हो गया।
CG Crime : इसके बाद दामिनी ने जितेंद्र से उसका मोबाइल नंबर लिया और फिर व्हाट्सऐप पर बातचीत शुरू की। बातचीत के दौरान दामिनी ने चालाकी से चैट, कॉल्स और वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया। कुछ समय बाद उसने उन निजी रिकॉर्डिंग्स को वायरल करने की धमकी देकर 2 लाख रुपये की मांग की।
CG Crime : पीड़ित ने बताया कि लगातार हो रही धमकियों से परेशान होकर उसने बातचीत बंद कर दी। इसके बाद दामिनी ने अपने जीजा चिंटू उर्फ मोहम्मद असलम को भी ब्लैकमेलिंग की साजिश में शामिल कर लिया।
CG Crime : अंततः जितेंद्र ने 27 जून को नंदिनी थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी चिंटू उर्फ मोहम्मद असलम (25) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि दामिनी सोनी की तलाश अब भी जारी है। पुलिस ने मामले में IPC की धारा 308(2) और 3(5) के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि यह संगठित ब्लैकमेलिंग का मामला प्रतीत होता है और दामिनी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।