Saturday, July 5, 2025
27.3 C
Raipur

CG CRIME: किराए के मकान में रहकर चोरी, 10 चोरी के दोपहिया वाहन किए जब्त, पुलिस को ऐसे मिली कामयाबी

CG CRIME: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : जिले में लगातार हो रही दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत साइबर सेल और थाना गौरेला की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 10 चोरी की गई दोपहिया गाड़ियाँ बरामद की हैं।

CG CRIME: गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 14-15 कुदारी निवासी सूरज चौधरी (पिता कमला प्रसाद चौधरी) और सोनू यादव (पिता दादूराम यादव) के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने नौरोजाबाद वार्ड 9 निवासी मुख्य सरगना मोहम्मद शाहिद उर्फ शाकिर (पिता मोहम्मद रहीस) का नाम उजागर किया, जो गिरफ्तारी की खबर मिलते ही फरार हो गया।

CG CRIME: तीनों आरोपी गौरेला के मड़ना क्षेत्र में किराए के मकान में रहकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। वे रेलवे स्टेशन, मंगली बाजार और बस स्टैंड जैसे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर खड़े दोपहिया वाहनों को निशाना बनाते थे। मॉडिफाइड मास्टर चाबी की मदद से ये वाहन लॉक तोड़ते और फिर फर्जी दस्तावेज तैयार कर उन्हें सस्ते दामों पर बेच देते थे।

CG CRIME: पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 10 दोपहिया वाहन जब्त किए हैं, जिनमें चार हीरो एचएफ डीलक्स, दो हीरो स्प्लेंडर, दो होंडा साइन, एक टीवीएस अपाचे और एक टीवीएस विक्टर शामिल हैं। इनमें से छह वाहन थाना गौरेला में दर्ज चोरी के मामलों से जुड़े हुए हैं, जबकि बाकी चार वाहनों की जानकारी जैसे मॉडल, रंग और चेसिस नंबर आसपास के थानों के साथ साझा की जा रही है ताकि उनके असली मालिकों की पहचान की जा सके और अन्य चोरी के मामलों से इनकी कड़ियाँ जोड़ी जा सकें।

CG CRIME: इस सफल कार्रवाई को साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। टीम में साइबर सेल के आरक्षक हर्ष गहरवार, राजेश शर्मा और सुरेंद्र विश्वकर्मा के साथ थाना गौरेला से सहायक उप निरीक्षक अशोक सोनवानी, प्रधान आरक्षक देव नारायण राठौर और जगदीश नामदेव शामिल थे।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories