Saturday, July 5, 2025
28.4 C
Raipur

CG BREAKING : भीषण गर्मी के चलते स्कूलों में छुट्टी का एलान…जानें कब से कब तक

रायपुर (छत्तीसगढ़): CG BREAKING : प्रदेश में लगातार बढ़ते तापमान और लू की मार को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। 25 अप्रैल 2025 से 15 जून 2025 तक सभी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश (गर्मी छुट्टी) घोषित कर दिया गया है। यह आदेश राज्य की शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त और अशासकीय सभी स्कूलों पर लागू होगा।

CG BREAKING : छात्रों की सेहत को देखते हुए लिया गया फैसला
आदेश में कहा गया है कि वर्तमान में प्रदेशभर में अत्यधिक गर्मी और लू चल रही है, जिससे छात्रों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है। इस स्थिति को देखते हुए सरकार ने ग्रीष्मकालीन अवकाश की तारीखों में आंशिक संशोधन करते हुए यह निर्णय लिया है।

शिक्षकों के लिए अवकाश लागू नहीं
हालांकि यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए घोषित किया गया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि शिक्षकों के लिए यह आदेश लागू नहीं होगा। शिक्षक पूर्व निर्धारित शैक्षणिक/प्रशासनिक कार्यों और विभागीय आदेशों के अनुसार अपनी सेवाएं देते रहेंगे।

विभागीय अन्य नियम यथावत रहेंगे
शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में यह भी उल्लेख है कि इस अवकाश की घोषणा से पहले जारी किए गए विभागीय समसंख्यक आदेशों की शेष शर्तें पहले की तरह लागू रहेंगी। यानी छुट्टी के दौरान विद्यालयों में होने वाले जरूरी कार्य, योजनाओं का क्रियान्वयन आदि निर्धारित रूप से जारी रहेंगे।

4def6483 e031 47db 96fe 491c623c0f8c 1

 

 

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories