Saturday, July 5, 2025
28.4 C
Raipur

CG AI Data Center : छत्तीसगढ़ के विकास का आज ऐतिहासिक दिन…

रायपुर। CG AI Data Center : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राजधानी रायपुर में AI आधारित डेटा सेंटर का भूमिपूजन कर छत्तीसगढ़ को डिजिटल विकास की नई दिशा में अग्रसर बताया। उन्होंने कहा कि यह दिन प्रदेश के लिए ऐतिहासिक है और इसका लाभ विशेष रूप से युवाओं को मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि RackBank कंपनी द्वारा किए जा रहे इस डेटा सेंटर में करीब 1000 करोड़ रुपये का निवेश होगा और इससे 200 युवाओं को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। साथ ही स्किल डेवलपमेंट के जरिए कई अन्य युवाओं को अप्रत्यक्ष रूप से फायदा होगा।

सीएम साय ने इस अवसर पर RackBank के CEO नरेंद्र सेन को बधाई देते हुए कहा कि यह सब राज्य की नई उद्योग नीति का नतीजा है, जिसके चलते अब तक छत्तीसगढ़ को 1.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि आगामी 1 नवंबर को राज्योत्सव के अवसर पर इस डेटा सेंटर का उद्घाटन किया जाएगा, जो कि छत्तीसगढ़ की रजत जयंती वर्ष को और भी खास बना देगा।

मुख्यमंत्री के अनुसार, यह डेटा सेंटर न सिर्फ छत्तीसगढ़ को डिजिटल इंडिया मिशन में मजबूती देगा, बल्कि प्रदेश को देश के प्रमुख टेक्नोलॉजी हब्स की कतार में भी लाएगा।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories