Burhanpur News : बुरहानपुर | बुरहानपुर जिले में महिला की निर्मम हत्या के विरोध में आज जिलेभर की दुकानें और प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहे। यह घटना 15 दिनों में दूसरी बार लव जिहाद और महिला की हत्या का मामला सामने आने से क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है। जानकारी के अनुसार, सलीम नामक युवक ने शारदा नामक महिला की हथौड़ी से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना के बाद हिंदू संगठनों ने सड़कों पर उतरकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। संगठनों ने दोषी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। इसी आक्रोश के चलते सोमवार को बुरहानपुर बंद का ऐलान किया गया, जिसमें आमजन, व्यापारियों और संगठनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पूरे जिले में पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है।
Burhanpur News : महिला की निर्मम हत्या पर बुरहानपुर बंद, दोषी के लिए फांसी की मांग…

Popular Categories







