Burhanpur News : बुरहानपुर : बुरहानपुर जिले के पुरुषार्थी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के परिसर में सामाजिक तत्वों द्वारा अतिक्रमण कर छात्राओं से अभद्र व्यवहार किया जाता है ,जिसे लेकर छात्र-छात्राएं आहत होते हैं जिसे लेकर स्कूल प्रबंधन ने जिला शिक्षा अधिकारी से लेकर एसडीएम और नगर निगम में लिखित शिकायतें भी दर्ज की है।
Burhanpur News : बुरहानपुर जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक पुरुषार्थी स्कूल के परिसर में अब सामाजिक तत्वों ने अड्डा जमाना शुरू कर दिया है यहां टीन ठोककर अतिक्रमण भी कर लिया है, जिससे स्कूल प्रबंधन के साथ-साथ विद्यार्थी भी परेशान होते हैं विद्यार्थियों के साथ अतिक्रमणकारियों द्वारा अभद्र व्यवहार करते हैं जिससे आए दिन विद्यार्थी आहत होते हैं जिसे लेकर स्कूल प्रबंधन ने कई बार जिला शिक्षा अधिकारी से लेकर अनु विभागिय अधिकारी तक इसकी शिकायत की है।
Burhanpur News : अब जिलाशिक्षा अधिकारी ने भी पत्र लिखकर अनुविभागिय अधिकारी और निगम आयुक्त को आवेदन देने की बात कही है जब इस संबंध में निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव से चर्चा की तो उनका कहना है कि स्कूल प्रबंधन और जिला शिक्षा अधिकारी की मांग के अनुसार अतिक्रमणकारियों को हटाने के लिए कार्रवाई कर वहां विधायक अर्चना चिटनीस की विधायक निधि से 10 लाख रुपए की राशि से बाउंड्री वाल बना दी जाएगी ताकि स्कूल प्रबंधन और विद्यार्थी परेशान नहीं होंगे।