शिवपुरी। मध्यप्रदेश में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम कर रहे मजदूरों पर उस वक्त आफत टूट पड़ी जब अचानक ऊपरी मंजिल का छज्जा गिर गया। हादसे में 4 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मजदूर साइट पर रोज की तरह काम कर रहे थे तभी अचानक निर्माणाधीन छज्जा ढह गया और नीचे काम कर रहे मजदूर उसकी चपेट में आ गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों और अन्य मजदूरों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया।
सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। प्रारंभिक जांच में निर्माण कार्य में लापरवाही की आशंका जताई जा रही है। हादसे को लेकर अधिकारियों ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
घटना ने निर्माण स्थलों पर मजदूरों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है और मामले की जांच की जा रही है।