बिलासपुर। Bilaspur News : छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां ठग ने खुद को एडिशनल एसपी बताकर जीआरपी के एएसआई को चूना लगा दिया। आरोपी ने एक फर्जी कहानी गढ़ी और विश्वास में लेकर एएसआई से 35 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए। यह मामला शहर के सुरक्षा तंत्र और डिजिटल ठगी के बढ़ते नेटवर्क पर सवाल खड़े करता है।
Bilaspur News : घटना की शुरुआत एक अनजान कॉल से हुई, जो जीआरपी में पदस्थ एएसआई विश्वनाथ चक्रवर्ती के मोबाइल पर आया। कॉल करने वाले ने खुद को रायपुर का एडिशनल एसपी बताया और एक चोरी के मामले में “फर्जी सोना” खरीदने का नाटक करने को कहा, ताकि आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा जा सके। फिर आरोपी ने एक क्यूआर कोड भेजा, जिस पर विश्वास में आकर एएसआई ने 35 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। कुछ ही देर बाद नंबर बंद मिला, तब जाकर ठगी का अहसास हुआ।
एएसआई ने इस संबंध में तोरवा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इधर, सकरी थाना क्षेत्र से भी एक और ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें ठगों ने एक अधेड़ व्यक्ति को पुलिस केस में फंसाने की धमकी देकर 4.5 लाख रुपये ऐंठ लिए। हालांकि पुलिस की सतर्कता से 2.5 लाख रुपये होल्ड कर लिए गए हैं और मामले की जांच जारी है।