भोपाल (मध्य प्रदेश): राजधानी भोपाल के ग्रामीण क्षेत्र में एक बार फिर मानव बस्ती की ओर भटकते वन्य प्राणी की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। पानी की तलाश में जंगल से गांव की ओर आया एक हिरण आखिरकार कुत्तों का शिकार बन गया। यह दुखद घटना परवलिया सड़क थाना क्षेत्र के रातीबड़ गांव की है, जहां ग्रामीणों ने हिरण का मृत शरीर देखा और तुरंत वन विभाग को सूचना दी।
प्यास के कारण जंगल से गांव की ओर आया था हिरण
जानकारी के अनुसार, भीषण गर्मी और जंगल में जलस्रोतों के सूखने के कारण यह हिरण प्यास से व्याकुल होकर गांव की ओर भटकता हुआ आ पहुंचा। ग्रामीणों ने बताया कि हिरण काफी देर तक गांव की गलियों में भटकता रहा और इसी दौरान आसपास घूम रहे आवारा कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। कुत्तों के हमले में हिरण की मौके पर ही मौत हो गई।
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मृत हिरण को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अधिकारियों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी पानी की तलाश में जंगल छोड़कर आए वन्य प्राणियों के साथ इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं।
गर्मी में वन्य जीव संकट में
भीषण गर्मी के चलते जंगलों में पानी की भारी किल्लत है। नदियां, नाले और छोटे जल स्रोत या तो सूख चुके हैं या बहुत कम जलस्तर पर हैं। ऐसे में प्यासे जानवर इंसानी बस्तियों की ओर रुख कर रहे हैं, लेकिन इन इलाकों में उनकी सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं होती। यही वजह है कि हिरण जैसे मासूम प्राणी अब गांवों में कुत्तों और अन्य खतरों का शिकार बन रहे हैं।
प्रशासन और वन विभाग के लिए चेतावनी
यह घटना वन विभाग के लिए एक चेतावनी है कि जंगलों में जल स्रोतों की तत्काल मरम्मत और जल व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। ग्रामीणों ने भी मांग की है कि ऐसे मामलों को रोकने के लिए जंगल से सटे गांवों में निगरानी बढ़ाई जाए और वन्य जीवों के लिए वैकल्पिक जल स्रोत बनाए जाएं।