भोपाल, 8 मई 2025 — भोपाल के विभिन्न इलाकों में आबकारी विभाग ने बुधवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई की। केरवा डेम रोड, रातीबड़, बैरागढ़ और 10 नंबर अरेरा कॉलोनी क्षेत्रों में रेस्टोरेंट्स, ढाबों और क्लब्स पर छापे मारे गए। सहायक आबकारी आयुक्त वीरेंद्र धाकड़ के निर्देश और आर.जी. भदौरिया के नेतृत्व में चार टीमों ने एक साथ छापेमारी की।
जिन स्थानों पर छापेमारी की गईं, उनमें प्रमुख हैं:
ब्लू लगून, हाइड आउट, ट्री चैप्टर, बेसिल, कंट्री साइड मिडोज, वन माल्ट, खासियत, R-एम्बायंस, मोक्ष क्लब, रजवाड़ा ढाबा, पेज-3, कुसीन कल्चर आदि। इन स्थानों पर अवैध शराब परोसने और मदिरापान करते लोगों को पकड़ा गया। होटल और ढाबा संचालकों पर आबकारी एक्ट के तहत 48 प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
इसके अलावा, दूसरी टीम ने बैरसिया रोड पर हाथ भट्टी शराब की अवैध बिक्री के खिलाफ भी कार्रवाई की। आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की कार्यवाहियां आगे भी जारी रहेंगी।