भोपाल | Bhopal Breaking : भोपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र अंतर्गत जाटखेड़ी की एक मल्टी में दिल दहला देने वाली घटना हुई। बिजली गुल होने के कारण लिफ्ट में फंसे 8 साल के बेटे को बचाने की कोशिश में एक पिता की जान चली गई।
Bhopal Breaking : जानकारी के मुताबिक, जाटखेड़ी स्थित निरूपम रॉयल विला कॉलोनी के टॉवर नंबर 1 के फ्लैट नंबर 307 में रहने वाले ऋषिराज भटनागर का बेटा अचानक लिफ्ट में फंस गया। बेटे की चीख-पुकार सुनकर पिता घबरा गए और जनरेटर चालू कराने गार्ड रूम की ओर दौड़े। इसी दौरान उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ और वे बेहोश होकर गिर पड़े।
तीन मिनट बाद जब लिफ्ट से बच्चा सुरक्षित बाहर निकला, तब तक पिता की हालत बेहद गंभीर हो चुकी थी। परिजनों ने उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था।
घटना के बाद कॉलोनी में मातम पसरा हुआ है और लिफ्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।