बेमेतरा। Bemetara News : छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में रविवार रात एक सनकी युवक ने मामूली विवाद के बाद तीन पड़ोसियों को बोलेरो से कुचल डाला। घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस वारदात के बाद आक्रोशित मोहल्ले वालों ने थाने का घेराव कर दिया और आरोपी को भीड़ के हवाले करने की मांग करने लगे।
Bemetara News : घटना साजा थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 13 की है। रविवार रात करीब 9 बजे आरोपी मालवेंद्र बनर्जी का अपने पड़ोसी रतनु नेताम से किसी पुराने लेनदेन को लेकर विवाद हुआ। विवाद बढ़ने पर मालवेंद्र ने साजा-कोदवा रोड स्थित वर्मा पेट्रोल पंप के पास बोलेरो से रतनु नेताम और उसके दो साथियों – मूलचंद यादव और नरेश निषाद – को कुचल दिया। हादसे में रतनु नेताम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
Bemetara News
घटना के बाद आरोपी बोलेरो समेत फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने कुछ ही घंटों में उसे गिरफ्तार कर लिया। घायल युवकों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में भारी आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और महिलाएं थाने के बाहर जमा हो गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया। भीड़ आरोपी को सार्वजनिक रूप से दंडित करने की मांग कर रही थी। देर रात तक चला थाने का घेराव एसडीओपी विनय कुमार सिंह के समझाइश देने के बाद खत्म हुआ।
पुलिस ने बताया कि आरोपी मालवेंद्र बनर्जी अक्सर मोहल्ले में विवाद करता रहता था और लोगों से झगड़ पड़ता था। उसके खिलाफ पहले भी शिकायतें आई थीं। फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है और आगे की जांच जारी है।