Baloda Bazar: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में डायरिया का प्रकोप तेजी से फैलता जा रहा है। बीते चार दिनों के भीतर जिले के ग्राम बरबसपुर में डायरिया के 30 से भी ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। लगातार मरीजों की बढ़ती संख्या से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अर्जुनी के ग्राम बरबसपुर का है, जहां उल्टी-दस्त की शिकायतों के बाद स्थिति गंभीर होती जा रही है। जानकारी के अनुसार, इनमें से कुछ मरीजों का इलाज मौके पर बनाए गए स्वास्थ्य शिविर में किया जा रहा है, जबकि गंभीर मरीजों को अर्जुनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी में भर्ती किया गया है।
Baloda Bazar: डॉक्टरों के मुताबिक, हर दिन औसतन 8 से 10 मरीज डायरिया से पीड़ित होकर सामने आ रहे हैं, जिनमें से अब तक 12 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और अन्य की हालत स्थिर बनी हुई है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि चिकित्सा टीम दिन-रात सेवा में जुटी है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। संभावित कारणों में दूषित पानी और खानपान को माना जा रहा है, हालांकि विभाग की ओर से जांच की जा रही है और साफ-सफाई एवं स्वच्छ जल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने गांववासियों से साफ पानी पीने और उबले भोजन के सेवन की अपील की है, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। यदि हालात काबू में नहीं आए तो प्रभावित क्षेत्रों में विशेष स्वास्थ्य निगरानी और अतिरिक्त टीमें भेजी जा सकती हैं।