बालोद। Balod News : डौंडी वन परिक्षेत्र के पेवारी कक्ष क्रमांक-156 में परिकुलेशन टैंक का निरीक्षण करने पहुँची वन विभाग की टीम पर शनिवार को करीब 50-60 ग्रामीणों ने अचानक हमला कर दिया। लाठी-डंडों से हुई इस मारपीट में उप वनमंडलाधिकारी (डीप्टी रेंजर), एक वनपाल और दो फॉरेस्ट गार्ड सहित चार अधिकारी-कर्मचारी घायल हो गए। घटना के समय टीम के साथ ड्राइवर और दो चौकीदार भी मौजूद थे, जिन्होंने भागकर जान बचाई। ग्रामीणों का गुस्सा यहीं नहीं रुका—कक्ष क्षेत्र में काम कर रही पाँच से सात महिलाएँ भी लपेटे में आ गईं और चोटिल हुईं।
Balod News : घायलों को तुरंत डौंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। रेंज अधिकारी जीवन भोंडेकर ने बताया कि हमलावर ग्रामीणों की पहचान की जा रही है और डौंडी थाने में एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। उधर, कुछ ग्रामीण भी अपनी शिकायत लेकर थाने पहुँचे थे, लेकिन देर शाम बिना रिपोर्ट दर्ज कराए लौट गए। प्रशासन ने मामले की जांच के लिए अलग से टीम गठित कर दी है।