Balod Crime : बालोद। करीब दो महीने पहले, 22 मार्च को मोहला विकासखंड के शेरपार हायर सेकंडरी स्कूल में पदस्थ शिक्षिका की सड़क दुर्घटना में मौत की खबर सामने आई थी। बताया गया था कि दुर्ग स्थित अपने घर लौटते समय एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी थी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। लेकिन अब इस मामले में चौंकाने वाला मोड़ आ गया है. पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि यह कोई साधारण हादसा नहीं था, बल्कि महिला की हत्या की गई थी, और वो भी उसके पति द्वारा।
Balod Crime : शुरुआत में यह बताया गया था कि शिक्षिका बरखा वासनिक स्कूल से प्यून के साथ घर लौट रही थीं, जब दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के हितेकसा गांव के मंदिर के पास एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में बरखा की मौत हो गई थी और प्यून गंभीर रूप से घायल हुई थी।
Balod Crime : हालांकि, बरखा की मौत पर उसके परिजनों ने संदेह जताया था, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। सूत्रों के अनुसार, जांच में यह बात सामने आई कि बरखा और उसके पति शिशपाल के बीच संबंध अच्छे नहीं थे। कई बार सुलह की कोशिशें हुईं, लेकिन बात नहीं बनी। आखिरकार बरखा अपने मायके दुर्ग में रहने लगी थी। शिशपाल को यह बात नागवार गुज़री।
Balod Crime : बताया जा रहा है कि शिशपाल ने पत्नी की हत्या की साजिश रची। उसने बरखा की स्कूल से घर लौटने की नियमित दिनचर्या की पूरी जानकारी जुटा ली और 22 मार्च को सुनसान जगह पर मौके का फायदा उठाकर अपनी ही गाड़ी से उसे कुचल डाला। गंभीर रूप से घायल बरखा की सांसें चलती देख, शिशपाल ने पास रखी रॉड से उस पर हमला कर उसकी जान ले ली।
Balod Crime : पुलिस ने शिशपाल और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है। आज इस पूरे मामले का पुलिस की ओर से मीडिया के सामने विस्तार से खुलासा किया जाएगा। लेकिन इस दिल दहला देने वाली घटना से बरखा के साथ रह रहे उसके सात साल के बेटी और पांच साल के बेटे की पूरी दुनिया ही उजड़ गई है। अब वे शायद जीवन भर इसी सवाल से जूझते रहेंगे कि दोष आखिर किसका था उनकी मां का, या उनके पिता का।
READ MORE: Breaking News : NH-43 पर दिनदहाड़े आग का तांडव….देखें भयानक मंजर…..