रायपुर। रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में एक बार फिर विकास कार्यों ने रफ्तार पकड़ी है। क्षेत्र के विधायक राजेश मूणत ने रायपुर पश्चिम को 3 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी है। इसी कड़ी में आज पं. दीनदयाल उपाध्याय वार्ड में आंतरिक सड़कों के डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन संपन्न हुआ।
डामरीकरण कार्य के भूमिपूजन कार्यक्रम में वार्ड पार्षद आशु चंद्रवंशी ने विधायक मूणत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्य क्षेत्रवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग थी, जो अब पूरी हो रही है। उन्होंने बताया कि डामरीकरण से नागरिकों को आवागमन में सुविधा होगी और बरसात में कीचड़ एवं जलभराव की समस्या से भी राहत मिलेगी।
स्थानीय नागरिकों ने भी इस पहल की सराहना की और विकास कार्यों के लिए विधायक को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में भाजपा के पदाधिकारी, क्षेत्रवासी और अन्य गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।