भोपाल/इंदौर।Amul Milk Price : प्रदेशभर के उपभोक्ताओं को अब अमूल दूध के लिए जेब थोड़ी और ढीली करनी होगी। 1 मई से अमूल दूध के दाम 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए गए हैं। बढ़ी हुई कीमतें भोपाल, इंदौर समेत राज्य के सभी प्रमुख शहरों में लागू कर दी गई हैं।
नई दरों के अनुसार, जो अमूल दूध अब तक 56 रुपए प्रति लीटर में मिल रहा था, वह अब 58 रुपए में उपलब्ध होगा। इसी तरह अन्य वेरिएंट्स के दामों में भी समान रूप से वृद्धि की गई है। अमूल प्रबंधन ने कच्चे दूध की लागत और पशुपालकों को दिए जाने वाले भुगतान में बढ़ोतरी को इसकी वजह बताया है।
मध्य प्रदेश में सांची ब्रांड के बाद अमूल दूध की खपत सबसे अधिक है। खासकर शहरी इलाकों में इसकी मजबूत पकड़ है, ऐसे में कीमत बढ़ने का असर सीधे तौर पर लाखों ग्राहकों पर पड़ेगा।
दूध विक्रेताओं का कहना है कि कंपनियों की ओर से हर साल गर्मियों के आसपास कीमतों में बदलाव आम बात हो गई है, लेकिन लगातार हो रही वृद्धि उपभोक्ताओं के लिए चिंता का विषय बनती जा रही है।