दुर्ग। खारून नदी में दर्दनाक हादसा : अमलेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत खारून नदी में नहाने उतरे छह दोस्तों की मस्ती उस वक्त मातम में बदल गई जब पानी के तेज बहाव और भंवर में फंसकर दो किशोर लापता हो गए। गुरुवार सुबह SDRF की टीम ने 16 वर्षीय आशीष सरोज का शव नदी से बाहर निकाल लिया, जबकि उसका दोस्त यशवंत हरपाल (15) अब भी लापता है। घटना के बाद से परिजनों और गांव में शोक का माहौल है।
खारून नदी में दर्दनाक हादसा : घटना बुधवार दोपहर की है, जब बजरंग नगर वार्ड-37 निवासी आशीष अपने पांच दोस्तों के साथ ग्राम जमराव स्थित खारून नदी में नहाने गया था। नदी में नहाते समय अचानक पानी का बहाव तेज हो गया और आशीष व यशवंत गहरे पानी में फंसते चले गए। बाकी चार दोस्तों ने शोर मचाकर लोगों को बुलाया, लेकिन त्वरित मदद के बावजूद दोनों को बचाया नहीं जा सका।
घटना की सूचना मिलते ही SDRF की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। बुधवार रात अंधेरा और नदी का तेज बहाव रेस्क्यू में बाधा बना रहा, बावजूद इसके टीम ने आठ घंटे तक लगातार प्रयास किए। गुरुवार सुबह डीप डाइविंग एक्सपर्ट्स इंद्रपाल यादव और राजकुमार यादव ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आशीष का शव नदी से बाहर निकाला।
फिलहाल यशवंत की तलाश जारी है। SDRF की टीम नदी में सर्च ऑपरेशन में लगी हुई है। आशीष के शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपेला के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भेजा गया है। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को गहरे सदमे में डाल दिया है। परिजन अपने बच्चों की सलामती की दुआ कर रहे हैं, वहीं प्रशासन ने लोगों से नदी के तेज बहाव में न उतरने की अपील की है।