MP NEWS : भोपाल। शहर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला नारियल खेड़ा का है, जहां पार्षद कार्यालय के सामने खड़ी एक गाड़ी में बदमाशों ने आग लगा दी। जानकारी के मुताबिक यह घटना पुरानी रंजिश का नतीजा बताई जा रही है। जिस व्यक्ति से रंजिश थी, उसके किरायेदार की गाड़ी को निशाना बनाकर आग के हवाले कर दिया गया।
MP NEWS : पीड़ित का कहना है कि इसके पहले भी उसके घर पर हमला करने की कोशिश की गई थी। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिससे साफ है कि बदमाशों को कानून और पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया है।
MP NEWS : भोपाल में अपराध की बढ़ती घटनाएं चिंता का विषय बन गई हैं। हाल ही में न्यू मार्केट में दुकानों में तोड़फोड़, भानपुर क्षेत्र में गाड़ियों को नुकसान पहुंचाने के मामले सामने आए थे। अब नारियल खेड़ा की यह घटना यह दर्शाती है कि बदमाश बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है और जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की अपेक्षा जताई है।