Vidisha News : विदिशा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 साल के कार्यकाल पूर्ण होने पर जिले के प्रभारी मंत्री लखन पटेल ने प्रेस क्लब संघ कार्यालय में प्रेस वार्ता की। इस दौरान विदिशा विधायक मुकेश टंडन, शमशाबाद विधायक सूर्य प्रकाश मीणा, पुरवाई विधायक हरि सिंह सप्रे, भाजपा जिला अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
Vidisha News : प्रेस वार्ता के दौरान प्रभारी मंत्री ने देश और प्रदेश में बीते 11 वर्षों में हुए विकास कार्यों, सुरक्षा उपायों और निवेशकों को लेकर किए गए प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश ने वैश्विक मंच पर मजबूत पहचान बनाई है।
Vidisha News : स्थानीय मुद्दों पर बात करते हुए जब पत्रकारों ने जिले में सड़कों पर घूमती आवारा गायों की समस्या को उठाया, तो मंत्री लखन पटेल ने इसे गंभीर मानते हुए स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस समस्या के समाधान के लिए गंभीर प्रयास कर रही है और जल्द ही इस पर ठोस कार्य योजना के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने जिले से जुड़े अन्य विकास संबंधी मुद्दों पर भी चर्चा की और जनता को आश्वासन दिया कि विदिशा सहित पूरे जिले के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।