Saturday, July 5, 2025
28.4 C
Raipur

CG Politics : मोदी सरकार के 11 साल: कांग्रेस का सीधा हमला, PCC चीफ दीपक बैज ने CM को दी डिबेट की खुली चुनौती

CG Politics : रायपुर: मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने राजधानी स्थित राजीव भवन में प्रेस वार्ता कर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। बैज ने इन 11 वर्षों को “नाकाम उपलब्धियों” का दौर बताते हुए कहा कि देशभर में बीजेपी की ओर से की जा रही प्रेस वार्ताओं में जनता को केवल झूठ और जुमले परोसे जा रहे हैं।

CG Politics : दीपक बैज ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को खुली चुनौती देते हुए कहा कि कांग्रेस और बीजेपी की सरकारों के कामकाज को लेकर वे ओपन डिबेट के लिए तैयार हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वे स्वयं दिन, समय और स्थान तय कर लें।

CG Politics : बैज ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए पूछा:

* क्या पेट्रोल-डीजल सस्ते हुए?
* क्या महंगाई कम हुई?
* क्या रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपए में मिल रहा है?
* क्या दो करोड़ रोजगार देने का वादा पूरा हुआ?
* क्या ‘अच्छे दिन’ आए?

CG Politics : उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार सिर्फ “जुमलों की सरकार” बनकर रह गई है। देश की विकास दर 6% से नीचे जा चुकी है और ‘मेक इन इंडिया’ अब ‘फेक इन इंडिया’ जैसा प्रतीत होता है।

CG Politics : बैज ने देश की आर्थिक स्थिति को लेकर भी सवाल उठाए और कहा कि सरकार की “ट्रिलियन इकॉनमी” की बात केवल भाषणों तक सीमित है, जबकि भारत हंगर इंडेक्स में 105वें स्थान पर है। उन्होंने आरोप लगाया कि देश की 40% संपत्ति अब चंद अमीरों के हाथों में सिमट गई है और आम नागरिक हाशिए पर धकेला जा रहा है।

CG Politics : प्रेस वार्ता में उन्होंने केंद्र सरकार की विदेश नीति को असफल करार देते हुए कहा कि भारत अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अलग-थलग पड़ता जा रहा है। उन्होंने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का हवाला देते हुए कहा कि सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट मिलने के बावजूद केंद्र सरकार स्थिति को संभाल नहीं पाई।

CG Politics : इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने एक बुकलेट “इस बार जुमला सरकार” का विमोचन भी किया, जिसमें केंद्र सरकार के 11 वर्षों के कार्यकाल की विफलताओं को दस्तावेजी रूप में प्रस्तुत किया गया है। प्रेस वार्ता में पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ला, पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा और अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

CBI की बड़ी कार्रवाई: INDEX मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन पर फर्जी मान्यता घोटाले में एफआईआर

इंदौर: मेडिकल कॉलेजों को रिश्वत लेकर फर्जी मान्यता दिलाने...

Related Articles

Popular Categories