Saturday, July 5, 2025
28.4 C
Raipur

MP NEWS : DSP ख्याति मिश्रा के घर ‘संग्राम’, पति और परिजनों ने कटनी पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप

MP NEWS : कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में सीएसपी रहीं ख्याति मिश्रा का पारिवारिक विवाद फिर से तूल पकड़ रहा है। ख्याति मिश्रा का यहां से अमरपाटन ट्रांसफर हो गया है। वहीं, कटनी स्थित सरकारी बंगले पर पहुंचे उनके परिजनों के साथ मारपीट हुई है। मारपीट का आरोप कटनी पुलिस पर है। परिवार के लोगों का कहना है कि महिला थाने में बंधक बनाकर हमारे साथ मारपीट की गई है। ख्याति मिश्रा के पति तहसीलदार हैं और कटनी एसपी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

MP NEWS : शनिवार को दमोह में पदस्थ तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा, उनके और उनकी पत्नी (सीएसपी ख्याति मिश्रा) के परिजन कटनी स्थित सरकारी बंगले में बेटी से मिलने पहुंचे थे। बातचीत चल ही रही थी कि वहां अचानक पुलिस पहुंची। परिजनों को जबरन खींचते हुए पुलिस वाहन में बैठाकर महिला थाने ले आई।

MP NEWS : महिला थाने में मौजूद सीएसपी की मां सुलोचना मिश्रा और तहसीलदार की चाची अरुणा शर्मा ने कहा कि हम घर में शांति से बैठकर बात कर रहे थे, तभी अचानक पुलिस आई और बिना कुछ कहे घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी। हमें जबरन थाने लाया गया और यहां भी बुरी तरह ट्रीट किया जा रहा है।

MP NEWS : तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा का आरोप है कि पुलिस ने उनके 10 साल के बेटे के सामने परिवार के सदस्यों से मारपीट की। सभी को महिला थाने में कैद कर लिया। जब वह महिला थाने पहुंचे, तो डीएसपी प्रभात शुक्ला ने उन्हें गेट पर ही रोक दिया। इस दौरान डीएसपी और तहसीलदार के बीच तीखी झड़प भी हुई।

यह विवाद सिर्फ घरेलू नहीं, बल्कि प्रशासनिक सत्ता की खींचतान का उदाहरण भी बनता जा रहा है। तहसीलदार शर्मा और सीएसपी ख्याति मिश्रा के बीच पिछले छह माह से वैवाहिक विवाद चल रहा है। शर्मा का आरोप है कि कटनी के एसपी अभिजीत रंजन उनकी पत्नी को मानसिक रूप से प्रभावित कर रहे हैं, परिवार से दूर कर रहे हैं और झूठे मामलों में फंसाने की कोशिश की जा रही है

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories