sushmita sen : नई दिल्लीः सुष्मिता सेन, जो 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बनीं, आज भी अपने दमदार अभिनय से ओटीटी पर छाई हुई हैं। ‘आर्या’ और ‘थाली’ जैसी वेब सीरीज में उनका प्रदर्शन दर्शकों को खूब पसंद आया है। हालांकि, 2006 में आई फिल्म ‘चिंगारी’ के दौरान उनके जीवन में कुछ ऐसी घटनाएं हुईं, जिन्होंने न केवल मानसिक रूप से उन्हें प्रभावित किया बल्कि काफी विवाद भी खड़े किए।
sushmita sen : ‘चिंगारी’ में सुष्मिता ने बसंती नाम की एक वेश्या की भूमिका निभाई थी। यह किरदार भूपेन हजारिका के उपन्यास ‘The Prostitute and the Postman’ पर आधारित था, जो समाज में शोषित महिलाओं की व्यथा को उजागर करता है। सुष्मिता ने बाद में बताया कि इस भूमिका ने उनकी निजी ज़िंदगी पर भी असर डाला। हर दृश्य में पुरुषों के शारीरिक संपर्क से वह असहज हो जाती थीं, और यह अनुभव उन्हें लंबे समय तक मानसिक रूप से परेशान करता रहा।
sushmita sen : मिथुन चक्रवर्ती के साथ मतभेद
sushmita sen : फिल्म के एक इंटीमेट सीन के दौरान सुष्मिता, मिथुन चक्रवर्ती के व्यवहार से असहज हो गईं और रोते हुए सेट छोड़कर चली गईं। उन्होंने निर्देशक कल्पना लाजमी से इस घटना की शिकायत भी की। बाद में जब स्थिति शांत हुई, तो सुष्मिता ने माना कि उन्होंने उस क्षण में ज्यादा प्रतिक्रिया दे दी थी। यह मामला आपसी समझ से सुलझा लिया गया और दोनों ने इसे सार्वजनिक रूप से कभी नहीं उठाया।
sushmita sen : अनुज साहनी से प्रचार के दौरान विवाद
sushmita sen : फिल्म के प्रमोशन के समय को-स्टार अनुज साहनी के एक बयान से भी विवाद खड़ा हुआ। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि उनके और सुष्मिता के किसिंग सीन को शूट करने में *36 रीटेक* लगे, जिसे सुनकर सुष्मिता नाराज़ हो गईं। इसके बाद उन्होंने फिल्म के प्रमोशन से खुद को अलग कर लिया। निर्देशक ने इस घटना को फिल्म के प्रचार अभियान को हुआ बड़ा नुकसान बताया। हालांकि, अनुज ने बाद में माफी मांगी, लेकिन सुष्मिता इस पर सहज नहीं हो सकीं।
sushmita sen : एक सामाजिक संदेश देने वाली फिल्म
sushmita sen : ‘चिंगारी’ ग्रामीण भारत में शोषण और सत्ता के दुरुपयोग जैसे गंभीर मुद्दों को उजागर करती है। मिथुन चक्रवर्ती ने फिल्म में एक भ्रष्ट पुजारी की भूमिका निभाई, जबकि सुष्मिता का किरदार समाज की क्रूर सच्चाइयों से जूझती एक महिला का प्रतिनिधित्व करता है। भले ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास सफल न रही हो, लेकिन आलोचकों ने इसके सामाजिक संदेश और सुष्मिता के अभिनय की खूब सराहना की।
READ MORE: छत्तीसगढ़ की मछलियों को मिली अंतरराष्ट्रीय उड़ान, दुधावा जलाशय से अमेरिका पहुंची पहली खेप…