कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में मंगलवार सुबह SECL की दीपका और गेवरा खदान की सीमा पर कोयला चोरी की कोशिश एक बड़ी दुर्घटना में बदल गई। खदान में अवैध रूप से घुसे तीन युवकों में से दो की मिट्टी और कोयले के ढेर में दबने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
मृतकों की पहचान विशाल यादव (18) और धन सिंह कंवर (24) के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनों युवक खदान क्षेत्र में कोयला चोरी के उद्देश्य से घुसे थे। इस दौरान खदान की ढलान का एक हिस्सा ढह गया, जिससे वे दब गए। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को निकालने की कोशिश की। तीसरे युवक को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया है।
सूचना मिलते ही पुलिस और SECL के अधिकारी मौके पर पहुंचे। हादसे को लेकर खदान क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय प्रशासन और कंपनी प्रबंधन द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
यह हादसा न केवल अवैध खनन की खतरनाक प्रवृत्ति को उजागर करता है, बल्कि खदान क्षेत्रों में सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था की गंभीर कमी को भी दर्शाता है।