दुर्ग। भिलाई के हथखोज इलाके में इंजीनियरिंग पार्क के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बाइक पर सवार होकर अपने परिजन को टिफिन देने जा रहे दो युवक तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आ गए। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा नाबालिग साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुरानी भिलाई थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। मृतक के शव को सुपेला शास्त्री अस्पताल के मॉरच्यूरी भेजा गया है, जबकि घायल किशोर का इलाज अस्पताल में जारी है। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। हादसे ने स्थानीय लोगों को झकझोर दिया है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।