उत्तर प्रदेश | Tiranga Yatra : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑपरेशन सिन्दूर के तहत आयोजित तिरंगा यात्रा में शामिल होकर आतंकवाद और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बड़ा और सख्त संदेश दिया। मंच से सीएम योगी ने दो टूक कहा कि जो भी भारत की तरफ अंगुली उठाएगा या बहन-बेटियों के सम्मान के खिलाफ कोई साजिश करेगा, उसे मिटा दिया जाएगा और उसके जनाजे में रोने वाला भी नहीं मिलेगा। उन्होंने ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता को सुरक्षाबलों का पराक्रम बताया और साफ कहा कि नया भारत अब चुप नहीं बैठेगा, जवाब देगा – वो भी ऐसा कि दुनिया देखती रह जाएगी।
Popular Categories