इंदौर | Indore News : इंदौर के शहरवासियों को अगले कुछ समय तक नर्मदा जल की आपूर्ति से वंचित रहना पड़ सकता है, क्योंकि नर्मदा जल परियोजना की मुख्य पाइपलाइन में एक बड़ा फॉल्ट आ गया है। इस तकनीकी खराबी के कारण शहर की 40 से अधिक पानी की टंकियां नहीं भर सकेंगी, जिससे पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। मूवी तकनीकी समस्या को लेकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव का कहना है कि जालोद के पास पाइपलाइन में हुए लीकेज के कारण समस्या आ रही है। जिसमें उनके द्वारा भी पिछले दिनों जलूद का दौरा किया गया था। वहीं नगर निगम की कोशिश की इस समस्या को जल्द ठीक कर जलप्रदाय व्यवस्था फिर सुचारू किया जाए।
Popular Categories