रायपुर | Raipur Breaking : राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र में एक युवक पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, पुराने विवाद को लेकर आरोपी पिंटू ने युवक समैय्या राव पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
हमले में समैय्या राव गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद आरोपी पिंटू मौके से फरार हो गया।
इस पूरे हमले का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिससे घटना की पुष्टि होती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश तेज़ कर दी गई है।