Bilaspur News : बिलासपुर। बिलासपुर के जूना क्षेत्र में रहने वाले राजेश तम्बोली का इकलौता बेटा दीपक तम्बोली (29) मलेशिया में लापता हो गया है। परिजनों के अनुसार, वह पिछले दो दिनों से बेटे से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं। युवक का मोबाइल बंद आ रहा है, जिससे परेशान माता-पिता ने सिटी कोतवाली थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Bilaspur News : राजेश तम्बोली, जो आदिवासी विकास विभाग में सहायक आयुक्त के पद पर पदस्थ हैं, ने बताया कि उनका बेटा दीपक 31 मई को मलेशिया नौकरी के सिलसिले में गया था। वहां पहुंचने के बाद एक हफ्ते बाद उसने बताया कि जिस कंपनी में वह गया था, उसने उसे रिजेक्ट कर दिया है और वह दूसरी कंपनी में नौकरी के प्रयास कर रहा है। इस दौरान वह एक होटल में रह रहा था और नियमित रूप से माता-पिता से बातचीत करता था।
Bilaspur News : 22 जून को दीपक ने बताया कि वह होटल छोड़कर कुछ अन्य लड़कों के साथ गेस्ट हाउस में रहने लगा है। जब परिजन ने गेस्ट हाउस का नाम और पता पूछा, तो वह हर बार बात टाल देता था। अंतिम बार 19 जुलाई को दीपक से मोबाइल पर बात हुई थी। 20 जुलाई को फोन करने पर रिंग तो गई, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ। 21 जुलाई से उसका मोबाइल पूरी तरह बंद आ रहा है।
Bilaspur News : कोविड काल में करता था वर्क फ्रॉम होम
Bilaspur News : परिजनों के अनुसार, दीपक पहले नोएडा में चार साल तक एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत था। बाद में उसने नागपुर में ट्रांसफर ले लिया, लेकिन एक माह काम करने के बाद वह नौकरी छोड़कर बिलासपुर लौट आया था। कोविड काल में उसने घर से ऑनलाइन काम किया। बाद में उसने विदेश में नौकरी करने की जिद की और माता-पिता के समझाने के बावजूद मलेशिया चला गया. फिलहाल सिटी कोतवाली पुलिस दीपक की लोकेशन और स्थिति पता लगाने में जुटी है। परिजन बेटे की सलामती को लेकर चिंतित हैं और प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं।