भोपाल। भोपाल लव जिहाज : राजधानी भोपाल समेत मध्य प्रदेश के कई जिलों में कथित लव जिहाद की घटनाओं को लेकर शुक्रवार को सकल हिंदू समाज के आह्वान पर विरोध प्रदर्शन का आयोजन हुआ। इस दौरान भोपाल के 26 से अधिक चौराहों पर प्रदर्शन हुए, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं, छात्राएं और स्थानीय नागरिक शामिल हुए।
प्रदर्शन की खास बात रही कुछ युवतियों का प्रतीकात्मक विरोध, जिनमें से कई ने आधे शरीर पर भगवा वस्त्र और आधे पर बुर्का धारण कर सामाजिक और सांस्कृतिक टकराव को दर्शाने का प्रयास किया। यह दृश्य लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा।
कोलार के बीमा कुंज सहित प्रमुख चौराहों पर हुए प्रदर्शन में हजारों की संख्या में घरेलू महिलाएं, कामकाजी युवतियां और कॉलेज छात्राएं मौजूद रहीं। भारी भीड़ के कारण कोलार सिक्स लेन रोड पर ट्रैफिक जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो गई।
प्रदर्शन के दौरान कुछ उग्र नारेबाजी भी सुनने को मिली। हालांकि, स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और यातायात सुचारू कराया।
पुलिस और प्रशासन की निगरानी में प्रदर्शन शांतिपूर्वक संपन्न हुआ, लेकिन समाज में इस मुद्दे को लेकर तनाव और जागरूकता दोनों ही देखने को मिल रहे हैं।