Wednesday, July 23, 2025
28.6 C
Raipur

Mauganj Crime : जमीन विवाद ने ली हिंसक मोड़, मारपीट का लाइव वीडियो आया सामने, पुलिस की लापरवाही पर IG से लगाई गुहार

Mauganj Crime :मऊगंज: मऊगंज जिले के लौर थाना क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया है। विवादित जमीन पर बोरिंग को लेकर हुए विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। मारपीट का पूरा लाइव वीडियो सामने आ गया है, जिससे घटना की गंभीरता की पुष्टि होती है।पीड़ित परिवार अब पुलिस की निष्क्रियता से परेशान होकर रीवा IG ऑफिस पहुंचा है और न्याय की गुहार लगा रहा है।

Mauganj Crime :घटना मऊगंज जिले के लौर थाना अंतर्गत स्थित सगरा गांव की है। जहां 4 जुलाई की शाम करीब 5 बजे सगरा निवासी रामरति सिंह ने देखा कि गांव के ही सनत कुमार सिंह विवादित जमीन पर जबरन बोरिंग करवा रहे हैं।आपत्ति जताने पर भी जब आरोपी नहीं माने, तो रामरति सिंह ने डायल-100 पर कॉल किया। पुलिस मौके पर पहुंची और अग्रिम आदेश तक बोरिंग रोकने को कहा।

Mauganj Crime :लेकिन इसके बाद सनत कुमार सिंह और उसके साथियों ने बदले की भावना से शाम करीब 5:30 बजे रामरति सिंह के बेटे अरुण प्रताप सिंह पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

Mauganj Crime : घटना उस वक्त की है जब अरुण गांव में ही कमलनाथ सिंह के घर के पास खड़ा था। मारपीट में पास खड़े देवांशु सिंह और सनत कुमार सिंह भी शामिल थे। बीच-बचाव में आए विनय सिंह को भी बेरहमी से पीटा गया। आरोपियों ने पीड़ित की प्लैटिना बाइक को भी तोड़ दिया।
इस घटना का पूरा लाइव वीडियो भी अब सामने आ गया है, जिससे आरोपियों की बर्बरता साफ देखी जा सकती है।

Mauganj Crime :11 जुलाई को थाने में शिकायत देने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी अब भी खुलेआम लाठी-डंडों से लैस होकर घूम रहे हैं और परिवार को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं।डरे-सहमे परिवार ने अब IG रीवा से सुरक्षा और न्याय की मांग की है। मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद अब प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं। क्या लौर थाना पुलिस पर कोई कार्रवाई होगी? और क्या पीड़ित को न्याय मिलेगा?

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories