Monday, July 21, 2025
28.9 C
Raipur

Indian Stock Market : रिलायंस और TCS ने निवेशकों को दिया झटका, गिरते बाजार में ICICI, SBI और LIC बना सहारा

Indian Stock Market : मुंबई। पिछले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई। बीएसई सेंसेक्स 742.74 अंक नीचे आया, जिससे कई बड़ी कंपनियों के मार्केट कैप में भारी नुकसान दर्ज हुआ। सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 6 के बाजार पूंजीकरण में सामूहिक रूप से 94,433.12 करोड़ रुपये की गिरावट देखी गई।इस दौरान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और रिलायंस इंडस्ट्रीज के निवेशकों को सबसे अधिक नुकसान उठाना पड़ा। वहीं, ICICI बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), बजाज फाइनेंस और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) जैसी कंपनियों ने कमजोर बाजार में भी मजबूती दिखाई।

नुकसान में रही ये कंपनियां

  1. TCS का मार्केट कैप 27,334.65 करोड़ रुपये घटकर 11,54,115.65 करोड़ रुपये रह गया।
  2. रिलायंस इंडस्ट्रीज का मूल्यांकन 24,358.45 करोड़ रुपये घटकर 19,98,543.22 करोड़ रुपये पर आ गया।
  3. एचडीएफसी बैंक की वैल्यू 20,051.59 करोड़ रुपये घटकर 15,00,917.42 करोड़ रुपये रह गई।
  4. भारती एयरटेल का मार्केट कैप 11,888.89 करोड़ रुपये गिरकर 10,83,998.73 करोड़ रुपये हो गया।
  5. हिंदुस्तान यूनिलीवर की वैल्यू 7,330.72 करोड़ रुपये कम होकर 5,84,789.77 करोड़ रुपये रह गई।
  6. इन्फोसिस का मूल्यांकन 3,468.82 करोड़ रुपये घटकर 6,59,096.12 करोड़ रुपये हुआ।

इन कंपनियों ने कमाई कराई

  1. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का बाजार पूंजीकरण 13,208.44 करोड़ रुपये बढ़कर 7,34,763.97 करोड़ रुपये हो गया।
  2. बजाज फाइनेंस की मार्केट वैल्यू 5,282.15 करोड़ रुपये बढ़कर 5,85,292.83 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।
  3. ICICI बैंक का मार्केट कैप 3,095 करोड़ रुपये बढ़कर 10,18,008.73 करोड़ रुपये हो गया।
  4. LIC का मूल्यांकन 506 करोड़ रुपये बढ़कर 5,83,828.91 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।

टॉप 10 कंपनियों की रैंकिंग (मार्केट कैप के अनुसार)

  1. रिलायंस इंडस्ट्रीज
  2. एचडीएफसी बैंक
  3. TCS
  4. भारती एयरटेल
  5. ICICI बैंक
  6. SBI
  7. इन्फोसिस
  8. बजाज फाइनेंस
  9. हिंदुस्तान यूनिलीवर
  10. LIC

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories