Sunday, July 20, 2025
28.4 C
Raipur

MP TOP 5 BREAKING NEWS : एमपी की आज की 5 बड़ी खबरें…..

1. स्पेन में तीसरे दिन CM मोहन यादव का ‘विजन मध्यप्रदेश’ फोकस में
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के स्पेन दौरे का आज तीसरा दिन है। वे बार्सिलोना में यूरोप के प्रमुख लॉजिस्टिक्स हब ‘मर्कारबेना’ का दौरा करेंगे और ‘इन्वेस्ट इन मध्यप्रदेश’ थीम पर आधारित बिजनेस फोरम को संबोधित करेंगे। साथ ही वे स्पेनिश उद्योगपतियों और प्रवासी भारतीयों से मुलाकात कर निवेश संवाद भी करेंगे।

2. प्राइमरी टीचर भर्ती प्रक्रिया आज से शुरू, 13 हजार से ज्यादा पदों पर मौका
मध्यप्रदेश में प्राथमिक शिक्षकों की 13,089 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। आवेदन 1 अगस्त तक किए जा सकेंगे। यह भर्ती जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत होगी और परीक्षा 31 अगस्त से दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पात्रता के लिए उम्मीदवार को TET-2020 या TET-2024 पास होना अनिवार्य है।

3. भोपाल में किन्नर के भेष में रह रहा था बांग्लादेशी जासूस, अब्दुल कलाम गिरफ्तार
भोपाल में “नेहा” नाम से रह रहे बांग्लादेशी नागरिक अब्दुल कलाम को पुलिस ने हिरासत में लिया है। वह फर्जी दस्तावेजों के ज़रिए सालों से भोपाल में रह रहा था और बुधवारा क्षेत्र की किन्नर टोली में छुपा हुआ था। खुफिया एजेंसियां उसकी कॉल डिटेल्स और संपर्कों की जांच कर रही हैं। किसी बड़ी साजिश की आशंका जताई जा रही है।

4. नक्सल क्षेत्र के युवाओं को पुलिस में मौका, ‘विशेष सहयोगी दस्ता’ में भर्ती
नक्सल प्रभावित जिलों बालाघाट, मंडला और डिंडोरी के 595 गांवों के युवाओं को ‘विशेष सहयोगी दस्ता’ में शामिल किया जाएगा। भर्ती प्रक्रिया 18 जुलाई से 7 अगस्त तक चलेगी और इसमें महिलाओं को 35% आरक्षण मिलेगा। यह पहल स्थानीय युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम है।

5. कोलार डेम और वाटरफॉल्स पर पर्यटन प्रतिबंध, सुरक्षा कारणों से निर्णय
भोपाल और सीहोर जिले के कोलार डेम, अमरगढ़, दिगंबर और कालियादेव वाटरफॉल सहित कई जलप्रपातों पर प्रशासन ने पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। भारी बारिश और अचानक जलप्रवाह बढ़ने की वजह से यह कदम उठाया गया है। पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर ही जाने की सलाह दी गई है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories