Kharora News : रोहित वर्मा /खरोरा : सावन मास की पावन शुरुआत के साथ ग्राम इल्दा (खरोरा) स्थित बोल बम कांवड़िया समिति के तत्वावधान में एक विशेष कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया है। इस धार्मिक यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं की टोली 17 जुलाई 2025 को असम के गुवाहाटी स्थित उमा महेश्वर महादेव मंदिर में गंगाजल से जलाभिषेक करने रवाना होगी।
Kharora News : यह यात्रा प्रतिवर्ष आयोजित होती है, और इस बार भी दर्जनों श्रद्धालु पूरे भक्ति भाव के साथ इसमें शामिल हो रहे हैं। जलाभिषेक के पश्चात कांवड़िए मां कामाख्या देवी मंदिर में दर्शन कर काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान, मानस नेशनल पार्क, पोबितोरा वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी, उमानंद मंदिर, ककोचंग जलप्रपात, असम स्टेट बॉटेनिकल गार्डन और असम के चाय बागानों का भी भ्रमण करेंगे। वापसी के दौरान टोली कोलकाता के प्रसिद्ध काली मंदिर में भी दर्शन करेगी। यात्रा का समापन 24 जुलाई को ग्राम इल्दा में होगा।
Kharora News : इस पावन यात्रा में भाग लेने वाले प्रमुख श्रद्धालुओं में शामिल हैं: घनश्याम साहू, रामेश्वर धीवर, परमानंद साहू, हेमलाल साहू, समेलाल धीवर, राधे साहू, मनोज धीवर, सुखराम धीवर, अश्वनी धीवर, रूपसिंह यादव, सुरेन्द्र साहू, बिहारी धीवर, दुकलहा, सुनेश्वर साहू, युगल साहू आदि। ग्राम इल्दा में इस कांवड़ यात्रा को लेकर धार्मिक उत्साह और आध्यात्मिक ऊर्जा का वातावरण व्याप्त है। ग्रामीणजन “हर-हर महादेव” और “बोल बम” के जयघोष के साथ यात्रा की तैयारियों में जुटे हुए हैं।