भोपाल : Pahalgam Terror Attack : पहलगाम आतंकी हमले के बाद देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा उबाल पर है। भोपाल में मुस्लिम समाज के युवाओं और महिलाओं ने गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कड़ा विरोध जताया। ‘भारत माता की जय’ और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारों के साथ प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान का झंडा फाड़ा और पैरों से रौंदकर अपना आक्रोश जाहिर किया।
वार्ड 41 के पार्षद मोहम्मद रेहान की अगुवाई में समाज के प्रतिनिधियों ने ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि उन्हें भी सेना की तरह ‘फ्री हैंड’ दिया जाए ताकि बॉर्डर पर जाकर देश की रक्षा कर सकें। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान का मुसलमान अब चुप नहीं बैठेगा और आतंकवाद को हर स्तर पर जवाब देगा। साथ ही युवाओं की एक सूची और मोबाइल नंबर प्रशासन को सौंपते हुए देश सेवा में योगदान देने की इच्छा जताई।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उनका खून देश के लिए बहाने को तैयार है और वे राष्ट्रहित में हर बलिदान के लिए तत्पर हैं।