रायपुर। राजधानी में साइबर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला गोलबाजार थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक युवक से ऑनलाइन टास्क पूरा करने के नाम पर 11 लाख 22 हजार रुपये की ठगी कर ली गई।
पीड़ित युवक को ऑनलाइन माध्यम से टास्क पूरा करने पर मोटी कमाई का झांसा दिया गया। शुरुआत में कुछ रकम लौटाकर भरोसा दिलाया गया, फिर अलग-अलग खातों में लाखों रुपये ट्रांसफर करवा लिए गए। जब तक युवक को ठगी का एहसास हुआ, तब तक आरोपी रकम लेकर फरार हो चुके थे।
घटना की शिकायत मिलते ही पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब बैंक खातों की जानकारी जुटाकर साइबर सेल की मदद से आरोपियों की तलाश में जुटी है।
राजधानी में इस तरह के साइबर क्राइम के लगातार बढ़ते मामलों ने आम लोगों की चिंता बढ़ा दी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अनजान लिंक, कॉल और लालच में आकर किसी भी प्रकार की ऑनलाइन लेन-देन से बचें।