भोपाल। E-Office System : मध्य प्रदेश के पुलिस मुख्यालय (PHQ) में अब पूरी तरह से ई-ऑफिस प्रणाली लागू कर दी गई है। डीजीपी कैलाश मकवाना के निर्देश पर मंत्रालय की तर्ज पर पुलिस विभाग को भी पेपरलेस बनाने की दिशा में यह अहम कदम उठाया गया है। ई-ऑफिस लागू होने से फाइलों के गुम होने और अनावश्यक देरी जैसी समस्याएं खत्म होंगी। अब हर फाइल डिजिटल ट्रैकिंग सिस्टम से जुड़ी होगी, जिससे किसी भी स्तर पर उसकी निगरानी संभव हो सकेगी।
इस प्रणाली के तहत सभी शाखाओं को 15 अप्रैल 2025 तक इसे पूर्ण रूप से अपनाने के निर्देश दिए गए थे। फिलहाल पुलिस मुख्यालय में यह प्रणाली क्रियान्वित हो चुकी है और अब इसे जिलों के एसपी कार्यालयों में लागू करने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए दिसंबर 2025 तक का लक्ष्य तय किया गया है।
ई-ऑफिस प्रणाली से न सिर्फ प्रशासनिक पारदर्शिता बढ़ेगी, बल्कि कामकाज की गति भी तेज होगी। विभागीय सूत्रों के अनुसार, जल्द ही इसे लेकर विस्तृत आदेश जारी किया जाएगा। यह पहल प्रदेश के सरकारी दफ्तरों को आधुनिक और जवाबदेह बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।