Gwalior News : ग्वालियर/ भूपेन्द्र भदौरिया : ग्वालियर नगर निगम द्वारा एक और जहां सफाई व्यवस्था ठेके पर दे रखी है तो वहीं पार्षदों में नाराजगी है कि ठेकेदार उनके वार्डो में ना तो सफाई कर रहे हैं और ना ही अधिकारी उनकी सुन रहे हैं ऐसे में पार्षद जनता के बीच टारगेट बने हुए हैं. इससे परेशान एक पार्षद ने तो खुद अपने ही हाथो से सड़को पर कीचड साफ करना शुरू कर दिया.वीडियो मे कपड़े उतार कर कीचड़ मे धसकर सफाई कर रहे ये नगर निगम के सफाई कर्मचारी नहीं बल्कि ग्वालियर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 23 के पार्षद सुरेश सिंह सोलंकी हैं.
Gwalior News : इनके इलाके मे सड़को पर सीबर का इतना कीचड और कचरा जमा हैं कि लोगो का आसपास रहना और राह चलना मुश्किल हैं. वे नगर निगम अफसरों से इसे साफ करने के लिए लम्बे अरसे से गुहार लगा रहे हैं लेकिन कोई सुन नहीं रहा उधर जनता भी उनसे भला बुरा कह रही हैं. इससे परेशान खुद सीवर की सफाई करने उतर गए.
Gwalior News : उन्होंने इसका वीडियो परिषद मे भी दिखाया और आरोप लगाया है कि पार्षदों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है. ठेकेदारों के पास सफाई व्यवस्था के लिए न तो मशीन है और न ही अन्य संसाधन . जनता ने हमें चुनकर परिषद में भेजा है इसलिए सफाई का जिम्मा उन्होंने अपने हाथ में लिया है. बारिश होने के बाद लगातार उनके वार्ड में सीवर ओवरफ्लो हो रहे हैं और जल भराव हो रहा है जनता में हाहाकार मचा हुआ है लेकिन कोई अधिकारी उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है.