आगर-मालवा। Big Breaking : मध्य प्रदेश के आगर जिले में इंदौर-कोटा राजमार्ग पर एमपी-राजस्थान बॉर्डर की पुलिया पर आज एक भीषण सड़क हादसा हुआ। बाइक और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर के बाद ट्रक में आग लग गई। हादसे के बाद ट्रक आग का गोला बन गया, जिससे कई लोगों के जिंदा जलने की आशंका जताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी देवनारायण यादव, सोयत कला थाना प्रभारी यशवंत राव गायकवाड और मध्य प्रदेश एवं राजस्थान की पुलिस मौके पर पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन तत्काल शुरू कर दिया गया है।
फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी हुई है। ट्रक में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास जारी है, लेकिन आग की भयावहता ने राहत कार्य को कठिन बना दिया है।