रायपुर। Holiday List : केंद्र सरकार के कर्मचारियों को साल 2026 में त्योहारों की छुट्टियों को लेकर थोड़ी मायूसी झेलनी पड़ सकती है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने 2026 के अवकाशों की सूची जारी कर दी है, जिसमें कुछ छुट्टियों के ‘संडे क्लैश’ ने कर्मचारियों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।
Holiday List : जारी सूची के मुताबिक, केंद्र सरकार ने 12 अनिवार्य सार्वजनिक अवकाश और 12 वैकल्पिक छुट्टियां (restricted holidays) तय की हैं, जिनमें से कर्मचारी अधिकतम तीन वैकल्पिक छुट्टियां ही ले सकेंगे।
लेकिन सबसे बड़ा झटका त्योहारों के शौकीन कर्मचारियों को दीवाली को लेकर लगा है। 2026 में दीपावली 6 नवंबर को रविवार के दिन पड़ रही है, जिससे एक अतिरिक्त अवकाश स्वतः ही कट जाएगा। यानी जिस दिन देश रोशनी में डूबा रहेगा, उस दिन पहले से ही साप्ताहिक अवकाश होगा — अतिरिक्त छुट्टी नहीं।
टाइमिंग की टेंशन
कई कर्मचारियों और यूनियनों का मानना है कि त्योहारों की छुट्टियां अगर वीकेंड में चली जाती हैं, तो उनका कोई ‘अवकाश मूल्य’ नहीं रह जाता। खासकर दीपावली जैसे पर्व पर छुट्टी न मिलना ‘परंपरा और परिवार’ दोनों पर असर डालता है।
क्या कहता है नियम?
सरकारी गजट के अनुसार, अगर कोई बड़ा त्योहार रविवार या किसी अन्य सार्वजनिक अवकाश पर आ जाता है, तो उसके बदले अलग से छुट्टी नहीं दी जाती। यानी अगले साल सरकारी कर्मचारी दीपावली पर ‘घर पर जरूर रहेंगे, पर छुट्टी के नाम पर नहीं।’