Indore News :इंदौर : इंदौर में सोनम हत्याकांड की जांच में नया मोड़ आ गया है। पुलिस को सोनम के पास से दो मंगलसूत्र मिले हैं, जिससे यह आशंका गहराई है कि सोनम और राज पहले ही शादी कर चुके थे।
Indore News :पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोनम ने एक मंगलसूत्र राज से प्राप्त किया था, जबकि दूसरा राजा के परिवार की ओर से चढ़ाया गया था। दोनों मंगलसूत्र मिलने के बाद जांच की दिशा बदल गई है।
Indore News :इसके अलावा शिलोम जेम्स के पास से सोनम और राजा से जुड़ी ज्वेलरी भी बरामद की गई है। पुलिस को शक है कि सोनम और राज ने पहले ही गुपचुप तरीके से विवाह कर लिया था, जिसकी जानकारी उन्होंने किसी को नहीं दी थी। फिलहाल पुलिस मामले में सभी कड़ियों को जोड़ने में लगी है और इस नई जानकारी से केस की तह तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।