Jabalpur News : जबलपुर। आधारताल स्थित चावला इंडस्ट्री में अत्यंत गंदगी और अस्वास्थ्यकर हालात में टोस्ट का निर्माण करते पकड़े जाने पर खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार को एसडीएम अभिषेक सिंह ठाकुर के नेतृत्व में हुई आकस्मिक जांच के दौरान यह गड़बड़ी सामने आई। निरीक्षण में पाया गया कि प्रतिष्ठान में साफ-सफाई और स्वच्छता का पालन नहीं किया जा रहा था, जिससे स्वास्थ्य जोखिम बढ़ सकता था।
Jabalpur News : खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 की अनुसूची-4 के तहत स्वच्छता मानकों का उल्लंघन करने और खाद्य पंजीयन की शर्तों का पालन न करने के कारण चावला इंडस्ट्री का पंजीयन तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही निलंबन की अवधि में प्रतिष्ठान को खाद्य उत्पादन और कारोबार संचालन से रोक दिया गया है। प्रशासन ने साफ किया है कि सार्वजनिक स्वास्थ्य से कोई समझौता नहीं किया जाएगा, और भविष्य में भी ऐसे प्रतिष्ठानों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी।