CG News :दुर्ग। शहर के भीड़भाड़ वाले इंदिरा मार्केट में बुधवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान और उसके गोडाउन में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में ऊपरी मंजिल तक पहुंच गई।
CG News :घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
CG News :यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, खत्री इलेक्ट्रॉनिक नामक दुकान में अचानक आग लग गई थी। दुकान में रखा सारा इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर खाक हो गया है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार आग से करीब 7 से 8 लाख रुपये का नुकसान हुआ है, हालांकि नुकसान का पूरा आंकलन किया जा रहा है।