Saturday, July 5, 2025
27.3 C
Raipur

Jabalpur viral video : जबलपुर में शराबी युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा…..

जबलपुर | Jabalpur viral video : जबलपुर के पाटन शहपुरा रोड पर एक शराबी युवक ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया। घंटों इसने सड़क पर हंगामा किया…यह कभी सड़क पर लेट जाता था तो कभी वाहनों के सामने जाकर लेट जाता था जिसके चलते पाटन शहपुरा रोड पर घंटे हंगामा की स्थिति बनी रही। बताया जाता है कि यह युवक कुंडम का रहने वाला था और पाटन के चौधरी मोहल्ला में अपने किसी रिश्तेदार कि यहां आया था लेकिन उसने शराब पी रखी थी जिसके बाद उसने पाटन शहपुरा रोड पर जमकर हंगामा किया। कपड़े उतारने के बाद यह वाहनों के सामने जाकर लेटने लगा। यही नहीं एक बस को भी इसने काफी देर तक रोक रखा।युवक ने जमकर हंगामा किया जिसके बाद पटन पुलिस उसको इसकी सूचना दी गई पाटन पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को पाटन अस्पताल ले जाया गया जहां से जांच के बाद इसके रिश्तेदार को खबर दी गई और उसे वापस भेजा गया। काफी देर तक रोड पर हंगामा मचा रहा वाहन चालक भी शराबी से बच बचकर निकलते रहे वहीइसे देखने के लिए लोगों का मजमा भी लग रहा। पाटन पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवक को अस्पताल भेजा गया। वही इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि शराबी युवक को पुलिस अस्पताल लेकर गई और दंडरात्मक कार्रवाई करते हुए परिवार को सौंप दिया गया….

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories