इंदौर | Indore Latest News : इंदौर में एक बड़ा लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां पेट्रोल पंप से पेट्रोल की जगह पानी मिलने का आरोप लगा है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसे ग्रीन नहीं बल्कि रेडिश लिक्विड दिया गया, जिससे उसकी गाड़ी रास्ते में ही बंद हो गई और उसे कई किलोमीटर तक गाड़ी घसीटनी पड़ी।
Indore Latest News : सबसे हैरानी की बात यह रही कि जब पीड़ित ने इसकी शिकायत की, तो पेट्रोल पंप मालिक ने उल्टा उस पर ही दबाव बनाना शुरू कर दिया। वहीं, नापतौल विभाग और जिला प्रशासन की चुप्पी पर भी अब सवाल उठने लगे हैं।
इससे पहले भी रतलाम में ऐसा ही मामला सामने आया था, जब मुख्यमंत्री के काफिले की गाड़ियां मिलावटी ईंधन के कारण बंद हो गई थीं। अब सवाल उठ रहा है कि कलेक्टर और प्रशासन कब तक कार्रवाई करेगा? क्या आम जनता यूं ही लापरवाही की शिकार होती रहेगी?
शहरवासियों की मांग है कि हर पेट्रोल पंप की जांच की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं ईंधन में पानी तो नहीं मिलाया जा रहा। लोगों की सुरक्षा और वाहनों की सेहत के साथ इस तरह का खिलवाड़ अब बर्दाश्त नहीं।