Indore News : इंदौर। शहर में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला एमआईजी थाना क्षेत्र का है, जहां चोरों ने महज कुछ मिनटों में एक घर के बाहर खड़ी कार को चुरा लिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
Indore News : कार मालिक ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वाहन उनके घर के बाहर पार्क किया गया था। कुछ ही देर में चोर उसे लेकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दी है। फुटेज में वारदात की पूरी तस्वीरें सामने आई हैं, जिनके आधार पर पुलिस अब आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी में जुट गई है।पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।