धार : Dhar Accident : मध्य प्रदेश के धार जिले में एक बार फिर तेज रफ़्तार के कहर से चार परिवारों में मातम छा गया । आज सोमवार सुबह इंदौर-अहमदाबाद मार्ग पर तिरला थाना क्षेत्र के भलगांवड़ी गांव के पास तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े वाहन से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार सभी मृतक झाबुआ जिले के निवासी थे और किसी निजी कार्य से सफर कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की गति काफी तेज थी, जिससे ड्राइवर समय पर नियंत्रण नहीं रख सका और सड़क किनारे खड़े भारी वाहन से भिड़ गया।
धार जिले में लगातार हो रहे सड़क हादसे अब चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। प्रशासन ने बार-बार तेज रफ्तार पर नियंत्रण और सड़क किनारे अनियंत्रित खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है, लेकिन जमीनी हालात जस के तस हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।